gaushala

६००० गौ माता की देखभाल

६००० दवाई और देखभाल की व्यवस्था।

3200 kg गौ माता खाना रोज़

130+ गायों का उपचार हर महीने

गौ माता सेवा एवं समाज कल्याण

हमारा उद्देश्य और समर्पण

गौ माता सेवा एवं समाज कल्याण” की स्थापना 5 अप्रैल 2014 को एक ही संकल्प के साथ की गई थी –
गौ माता की निस्वार्थ सेवा और मानव समाज के प्रति अपने धर्म का पालन।

शुरुआत एक छोटे प्रयास से हुई, लेकिन आज यह संस्था बोधगया (जाफरा ग्राम) से निरंतर सक्रिय है और पिछले वर्षों में 180+ सेवा कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर चुकी है।
ये केवल एक संस्था नहीं, बल्कि करुणा, जिम्मेदारी और आध्यात्मिक सेवा की जीवित मिसाल है।

संस्था के संस्थापक आचार्य राधे गुरुजी और उपसंस्थापक राजेश कुमार यादव ने इस मिशन को सिर्फ चलाया नहीं 
इसे एक आंदोलन में बदला है।

संस्था का इतिहास और प्रेरणा

इस सेवा केन्द्र की स्थापना परम श्रद्धेय संतों के मार्गदर्शन में हुई — जिनमें चारों पीठों के शंकराचार्य, जूना अखाड़े के महा मंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज जैसे महान संतों का आशीर्वाद प्राप्त है। यह केंद्र गौ माता की सेवा के साथ-साथ मानवता की रक्षा का ध्येय लेकर आगे बढ़ रहा है। संस्था की प्रेरणा यह है कि गौ माता केवल पशु नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और मातृत्व का प्रतीक हैं।

गौसेवा शिविर के संस्थापक

संस्थापक आचार्य राधे गुरुजी

उपसंस्थापक राजेश कुमार यादव

संस्था का इतिहास और प्रेरणा

ज्योतिष पीठ

जगद्गुरु शंकराचार्य श्री ज्योतिष पीठाधीश्वर श्री अभिमुक्तेश्वरानंद जी महाराज

जगन्नाथ पुरी

जगद्गुरु शंकराचार्य श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज

द्वारका पीठ

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती जी महाराज

जगत्गुरु शंकराचार्य

जगद्गुरु श्री विद्युत्शेखर भारतजी महाराज

जूना अखाड़ा

जूनाअखाड़ा पीठाधीश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरिजी महाराज

हमारे प्रमुख कार्यक्रम

🐄 गौ माता सेवा
यह हमारा मुख्य सेवा क्षेत्र है। हम दूध देने वाली और न देने वाली सभी गौ माताओं की देखभाल करते हैं। उनके लिए आश्रय, चिकित्सा, दाना, पानी, और आरामदायक आवास की व्यवस्था की जाती है। साथ ही, बीमार या विकलांग गायों के लिए अलग चिकित्सा केंद्र भी संचालित है।

👨‍👩‍👧 गरीब परिवार सहायता

संस्था गरीब परिवारों के बच्चों की शादी, बेघर लोगों को घर, तथा बुजुर्गों के पुनर्वास में मदद करती है। हम ‘गरिमा का जीवन’ अभियान के तहत आर्थिक सहायता और वस्त्र/आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराते हैं।

🍲 भंडारा एवं भोजन सेवा

हर दिन भंडारा चलाया जाता है जिसमें सैकड़ों लोग भोजन प्राप्त करते हैं। ठंड के मौसम में कंबल वितरण, और गर्मियों में ठंडे पानी की व्यवस्था की जाती है ताकि कोई भूखा या प्यासा न रहे।

💊 स्वास्थ्य एवं दवा सेवा

गौ माता और ग्रामीण समुदाय दोनों के लिए नियमित स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं। प्राथमिक चिकित्सा, टीकाकरण और औषधि वितरण के माध्यम से हम एक स्वस्थ और स्वावलंबी समाज का निर्माण कर रहे हैं।

दान करें — आपका सहयोग अमूल्य है

आपका हर योगदान किसी न किसी गौ माता, परिवार या बच्चे के जीवन में आशा की किरण बनता है। संस्था पारदर्शिता और जिम्मेदारी से हर दान का उपयोग करती है। आप नीचे दिए गए माध्यमों से सहयोग कर सकते हैं:

  • Paytm / Google Pay / UPI के माध्यम से दान करें
  • मासिक प्रायोजक बनें — एक गौ माता या परिवार को गोद लें
  • इन-काइंड सहायता दें — जैसे चारा, दवाइयाँ, कंबल, या वस्त्र
  • UPI ID: saniyar595-1@oksbi

गौसेवा के ताज़ा दृश्य

Scroll to Top